फतेहगढ़ साहिब–अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज यानी शनिवार को फतेहगढ़ साहिब में सेवा की। सुखबीर बादल अमृतसर के गोल्डन टेंपल और श्री केशगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी करने के बाद अब यहां पहुंचे हैं। गोल्डन टेंपल पर हुए हमले के बाद अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) हरकत में है। आज SGPC सदस्यों ने आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से छेकने की मांग कर दी है।
आज SGPC की अंतरिम कमेटी के सदस्य जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने पहुंचे। जहां SGPC की अंतरिम कमेटी ने एक ज्ञापन श्री अकाल तख्त कार्यालय में सौपा है। जिसमें मांग की है कि 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से छेकने (सिख समुदाय से निकालने) की मांग कर दी है। गौरतलब है कि कल ही एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 9 दिसंबर को अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाई है। जिसका एजेंडा सुखबीर बादल पर हुए हमले की चर्चा करना ही है।