चंडीगढ़, 4 दिसंबर: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने श्री दरबार साहिब, अमृतसर के प्रवेश द्वार पर सेवा कर रहे वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमले को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
आज यहां जारी प्रेस बयान में स संधवां ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि गुरु घर में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है और गुरु घर का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। स संधवां ने कहा कि पंजाब पुलिस इस पवित्र स्थान पर हमले को रोकने के लिए की गई सतर्क कार्रवाई के लिए प्रशंसा की पात्र है।