तरनतारन—पंजाब के तरन तारन शहर में तीन व्यक्ति नकली पुलिस मुलाजिम बनकर एक घर में घुस गए। पुराने किसी मामले का हवाला देकर तीनों घर की तलाशी लेने की बात करने लगे। लेकिन महिला और उसके परिजनों को शक होने के बाद उन्होंने शोर मचा दिया। जिसे देखते हुए तीनों नकली मुलाजिम वहां से फरार हो गए।घर वालों और मोहल्ला निवासियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना तरन तारन के मोहल्ला नूरदी अड्डा की है। फिलहाल सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
नूरदी अड्डा निवासी सोनू ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में मौजूद थे। सुबह के समय तीन लोग घर में दाखिल हुए। जिनमें से दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि एक सिविल कपड़ों में था। तीनों खुद को पुलिस मुलाजिम कहने लगे और घर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने किसी पुराने मामले को लेकर उन्हें उलझाना शुरू कर दिया। और कहने लगे कि घर की तलाशी लेनी है।तीनों ने घर के लोगों के मोबाइल भी ले लिए। परिजनों के शोर मचाने पर तीनों घर से भाग निकले। लेकिन उन्होंने उक्त लोगों का पीछा कर एक को दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया।