पंजाब के CM भगवंत मान ने आज (19 नवंबर) को संगरूर में नव निर्वाचित 422 पंचायतों के पंचों को शपथ दिलाई। इस मौके उन्होंने पंचों से कहा कि आप गांव के डेवलपमेंट से जुड़े प्रस्ताव पास करें, उन्हें फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कोई पंच या सरपंच कांग्रेस या किसी अन्य दल का भी हो, वह भी सीधे मेरे पास आए। मैं मुख्यमंत्री सारे पंजाब का हूं। हमारे लिए हमारे सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं, उन्होंने कहा कि जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गईं है, उन्हें पांच लाख रुपए की राशि सरकार देगी।
इस पैसे को पंचायतें अपनी मर्जी से गांवों के विकास में कहीं भी खर्च कर सकती है। आज 18 अन्य जिलों में भी पंचों को शपथ दिलाई गई। जबकि जिन चार जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। वहां पर शपथ समारोह बाद में होगा।
सीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। संगरूर जिले में 422 पंचायतें हैं। इन पंचायतों के सरपंचों को पहले शपथ दिलाई जा चुकी है। आज पंचों को शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने खुद को संगरूर का होने की दोहाई देते हुए कहा कि बेटी की जितने मर्जी बड़े घर में शादी कर दी जाए।
लेकिन बेटी हमेशा चाहती है कि अपने मायके से ठंडी हवा के झोंके आए। आज मैं अपने मायके में आया हूंं। संगरूर उनका मायका है। उन्होंने कहा- चाहे जितनी भी मर्जी ऊंचे पद पर पहुंच जाए, लेकिन अपनी पैतृक जगह नहीं भूलनी चाहिए।