मोहाली में रातभर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन:हत्या के 2 दिन बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

पंजाब के मोहाली में बुधवार शाम को 17 वर्षीय दमन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन अभी तक भी इस मामले में शामिल तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आरोपी कैमरे में भी कैद हुए हैं। वहीं, गुस्साए परिजन एयरपोर्ट रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज शुक्रवार को लोगों के संघर्ष को 24 घंटे गए हैं। लोगों ने धुंध और खराब मौसम के बीच पूरी रात शव के साथ सड़क पर गुजारी है।

लोगों ने प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी है, कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं। तब वह इस जगह ही डटे रहेंगे और न ही मृतक का संस्कार किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सीएम आवास की तरफ भी कूच कर सकते हैं। दूसरी तरफ इस संघर्ष में कांग्रेस का छात्र संघ एनएसयूआई भी शामिल हो गया है। इस वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।

मौके पर पहुंचे एसपी हरदीप सिंह अटवाल का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई थी। हमारी टीमें दिन रात से आरोपियों को तलाश में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ पहले भी पुलिस इलाके में रहने वाले लोगों की वैरिफिकेशन करती रही है। वहीं, आगे भी किया जाएगीा।

हाईवे पर संघर्ष में शामिल पंचायत यूनियन के पूर्व प्रधान बलिवंदर सिंह कुंभड़ा ने कहा कि मृतक परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। मृतक के पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं। जबकि माता भी लोगों के घरों में काम करती है। मृतक की दो बहनें हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *