केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार किसानों पर किसी न किसी मुद्दे पर कटाक्ष कर रहे है। 2 दिन पहले बिट्टू ने किसान नेताओं को खाद लूटने वाले तालिबानी कहा था। बिट्टू ने चेतावनी भरे लहजे से कहा था, कि सरकार किसान नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच कराएगी। इनके पास नेता बनने से पहले और बाद में कितनी प्रॉपर्टी हुई।
इस बयान के बाद अब बिट्टू ने X पर खुद की संपत्ति और देनदारियों को सार्वजनिक कर दिया है।
बिट्टू ने X पर लिखा- मैंने घोषणा की थी कि मैं अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा सार्वजनिक रूप से करूंगा।
इसी क्रम में मैं इसे अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर रहा हूं। बिट्टू ने पोस्ट कर 2009 से 2024 तक अपने राजनीतिक करियर में कमाई संपत्ति की जानकारी दी है।
जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 2009 में बिट्टू के पास नकदी 1 लाख 70 हजार थी। बैंक में 3 लाख 443 रुपए थे और उनके पास मारुति स्टीम गाड़ी थी। गहनों में बिट्टू के पास 600 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी। इसी तरह 2014 में बिट्टू के पास नकदी 3 लाख 30 हजार नकदी और 7 लाख43 हजार 779 रुपए बैंक में थे।
बिट्टू के पास 2019 में 3 लाख 10 हजार रुपए नकदी, 3 लाख 42 हजार 692 रुपए बैंक में जमा थे। मारुति स्टीम कार और 600 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी थी।
मारुति स्टीम कार और 600 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी उनके पास है। इसी तरह बिट्टू ने अपनी अन्य जमीन और लोन संबंधी भी जानकारी सार्वजनिक की है।