चंडीगढ़–आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चब्बेवाल में आप उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल के लिए प्रचार किया। दोनों नेताओं ने जीयां में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से की आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की।
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इशांक का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि ढाई साल पहले आपने आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत देकर जिताया था। इसलिए आपकी उम्मीदें भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ढ़ाई साल पहले पंजाब के लोग सबसे ज्यादा परेशान बिजली बिल से रहते थे। किसी का 2 लाख और किसी का लाख रुपए तक पुराना बिल बकाया पड़ा था। हमने आपको वादा किया था कि आपके सभी पुराने बिल माफ कर देंगे और आगे से आपका बिल जीरो आया करेगा। यह वादा हमने पूरा किया। अब लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की बस दो जगह पंजाब और दिल्ली में है और दोनों जगहों पर लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं और 24 घंटे बिजली आती है।
हमने कहा था आपका इलाज मुफ्त कर देंगे। आज पूरे पंजाब में जगह-जगह आम आदमी क्लीनिक खुल रहे है। वहां दवाईयां और जांच मुफ्त हो रही है। वहीं सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जा रहा है और वहां भी इलाज मुफ्त हो रहे हैं। पूरे पंजाब में स्कूल ठीक किए जा रहे हैं। अभी तक 45 हजार से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।पंजाब के हर गांव में करीब 4 से 5 बच्चों को नौकरी मिली है। किसी से भी पैसे नहीं लिए गए और किसी को सिफारिश भी नहीं करनी पड़ी। पहले बिना सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरी मिलती ही नहीं थी।
केजरीवाल ने वादा किया कि इलाके में एक आईटीआई – पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया जाएगा। । हम उस नहर का पानी यहां के किसानों को भी देने का इंतजाम करेंगे। मुख्यमंत्री मान ने विरोधियों पर बोला हमला, कहा – पिछली सरकार में मंत्री पांच साल तक बोलते रहें कि खजाना खाली हैकिया सवाल – न मुफ्त बिजली दी, न अच्छे सड़क अस्पताल और स्कूल-कॉलेज बनाए, फिर खजाना खाली कैसे हो गया? दरअसल दरअसल उनकी नीयत खाली थी ।