पंजाब में नए सरपंचों को 8 नवंबर को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में होगा समारोह का आयोजन

 

चंडीगढ़–पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारी कर ली गई है। 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया है। समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि सरकार की तरफ सेशथप समारोह में 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में जिलों में उपचुनाव है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

पंचायत विभाग की तरफ से शपथ समारोह संबंधी लिखित फॉर्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही। इस संबंधी भी पूछा जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए।इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *