कानपुर में टॉफी से 4 साल के बच्चे की मौत:गले में फंसी, 3 घंटे तड़पता रहा बच्चा

 

कानपुर–कानपुर में गले में टॉफी फंसने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। परिवार बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ता रहा, लेकिन 3 घंटे तक तड़पने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने टॉफी कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप ने बताया- मेरे 4 साल के बेटे अन्वित ने रविवार शाम को मोहल्ले की एक दुकान से फ्रूटोला नाम की किंडरज्वॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टॉफी खरीदी थी। खाते ही टॉफी बच्चे के गले में फंस गई और उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी।बच्चे की हालत बिगड़ते ही मां सोनालिका ने पानी पिलाया तो टॉफी गले के और अंदर जाकर फंस गई। इससे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी। इसके बाद माता-पिता बच्चे को पास के एक निजी अस्पताल और वहां से दूसरे अस्पताल ले गए। करीब 3 घंटे तक बच्चा तड़पता रहा, लेकिन बच्चे को सही इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई।

पिता राहुल कश्यप ने बताया- एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर काटते रहे, लेकिन रविवार और दिवाली की छुट्‌टी होने के चलते कोई डॉक्टर नहीं मिला। बच्चा तीन घंटे तक तड़पता रहा, इसके बाद उसकी सांसें थम गईं। एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *