अमृतसर पुलिस ने जब्त की 17 करोड़ की हेरोइन

 

अमृतसर–पाकिस्तान से भारत में नशीले पदार्थों की बढ़ती तस्करी को रोकने के प्रयास में बीएसएफ और पंजाब पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशल चला रही है। जिसके तहत पाकिस्तान तस्करों की कोशिशों को नाकाम करने में सफलता मिली है। अमृतसर देहात पुलिस की सीआईए टीम ने 17 करोड़ रुपए की हेरोइन को जब्त किया है। अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि यह आरोपी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डिफेंस नहर के पास जमीन ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करने की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। उसने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हेरोइन मंगवाई और आगे इसे सप्लाई करने का धंधा कर रहा था।

सीआईए टीम ने रेड कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 17 करोड़ रुपए बताई जाती है। आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के एक तस्कर, लाला के संपर्क में था और उसके माध्यम से हेरोइन मंगवाता था। पुलिस ने गुरलाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *