जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, 2 मजदूर घायल:दोनों यूपी के रहने वाले

जम्मू कश्मीर के शुक्रवार रात आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरियों पर जानलेवा हमला किया। बडगाम के मजहामा गांव में आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी लोगों को गोली मारी।

घायल सूफियान और उस्मान को तत्काल ही अस्पताल में एडमिट कराया गया। दोनों यूपी में सहारनपुर के रहने वाले हैं। ये बडगाम में जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेरा और सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, दोनों घायलों का हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाजा जारी है। बीते 12 दिनों में जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरी लोगों पर यह दूसरा हमला है।

बडगाम आतंकी हमले पर श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद हमलों में तेजी आई है।

ससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें एक डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई थी। उससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *