डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर,  दिवाली पर लिया गया एक और फैसला

पंजाब  डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने देशभर में जोन बदलने का फैसला किया है। इस संबंध में दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को देशभर के डेरों के लिए लिखित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।  राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा स. जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने के बाद अब डेरा ब्यास ने विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्र को शामिल करके संगठनात्मक ढांचे का पुनर्गठन किया है। भारत के सत्संग घरों के इंचार्ज  कर्नल जी.एस भुल्लर (रिटायर्ड) द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी की गई है।

डेरा की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और नवांशहर को जोन 1 में रखा गया है। इस जोन का सचिव सुनील तलवार को बनाया गया है।

इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पंजाब के फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा को जोन 2 में रखा गया है। इस जोन के सचिव की जिम्मेदारी अविराज सिंह को सौंपी गई है।

नेपाल, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मलेरकोटला, संगरूर, बरनाला और मानसा को जोन 3 में रखा गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, दादरा, नगर हवेली और दमन और देव सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों को भी बरकरार रखा गया है। इस जोन का सचिव गुरमिंदर सिंह को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *