लुधियाना की दाना मंडी स्थित पटाखा बाजार हर साल की तरह इस साल भी खुला है, लेकिन इस साल नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, क्योंकि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बाजार में केवल 40 दुकानें ही आवंटित कीं। पहले लकी ड्रा निकाला गया और फिर दुकानें आवंटित की गईं। लेकिन ड्रा निकलने वाले पटाखा व्यापारियों से दुकानें खरीदकर पटाखे बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं बाजार में 40 दुकानों की जगह 41 दुकानें बन गयी हैं। सीधे तौर पर एक अतिरिक्त दुकान स्थापित कर दी गई है। जहां लाखों रुपये के पटाखे बेचे जा रहे हैं और इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है और इस कारण कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब पटाखा मार्केट के अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें इस दुकान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी 40 दुकानें ही बनी हैं और 41वीं दुकान है ही नहीं, जबकि यह दुकान बाजार में सबके सामने चल रही है। उधर, जब लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, वह इसकी जानकारी लेंगे और कार्रवाई की जायेगी। वहीं, जब इलाके के विधायक से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस दुकान से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि यह दुकान प्रशासन की देखरेख में बनाई गई है।