फाजिल्का–फाजिल्का में दिवाली के त्योहार को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग ने सख्ती करते हुए नाकाबंदी बढ़ा दी है l यही वजह है कि एक दिन में विभाग ने करीब 2 लाख के चालान किए है l लगातार वाहनों को रोका जा रहा है l ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी देते हुए फाजिल्का के आरटीओ गुरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर लगातार ट्रक, पिकअप व अन्य वाहन चालकों को रोका जा रहा है l जिनकी चेकिंग की जा रही है। अब भी उनके द्वारा फाजिल्का अबोहर हाईवे पर सत्संग घर के नजदीक नाकाबंदी की गई है और वाहनों को रोक चेक किया जा रहा है l
उनका कहना है कि रोकी जा रही गाड़ियों के आरसी,लाइसेंस,पॉल्यूशन, इंश्योरेंस चेक करने सहित गाड़ी में अगर कोई कमी पाई जा रही है l तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है l यही वजह है कि सुबह से की जा रही नाकाबंदी दौरान अब तक करीब 2 लाख रुपए के 10 चालान किए जा चुके हैं l उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने कागजात पूरे रखें l ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें l