अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जी के निर्देशन में बुरे तत्वों और लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ए डिविजन की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने छह घंटे के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि करीब चार लाख रुपए की चोरी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार को संदेह था कि चोरी उसके सहायक जो कि अमृतसर का ही निवासी है, निखिल कुमार ने की है, जिस पर उक्त मामला दर्ज किया गया और प्रारंभिक जांच की गई। जांच के दौरान निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 1,00,000/- रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में निखिल कुमार ने स्वीकार किया कि चोरी उसी ने ही करवाई है।
इसके साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपी के अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर बाकी नकदी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। हालांकि, उसका एक और साथी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।