अमृतसर–कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद शुरू हुए विवाद मामले में माफीनामा श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया है। इंटरव्यू में राजा वड़िंग ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर सुखबीर बादल के लिखे शब्द बोलने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से राजा वड़िंग को चेतावनी जारी कर माफी मांगने के लिए कहा गया था।
हालांकि, राजा वड़िंग ने दो दिन पहले ही मीडिया व लोगों के सामने आकर इसके लिए माफी मांग ली थी, लेकिन अब उन्होंने लिखित माफीनामा श्री अकाल तख्त साहिब पर भेज दिया है। जिसमें राजा वड़िंग ने लिखा है कि, श्री अकाल तख्त साहिब और वहां के जत्थेदार साहब मेरे लिए बहुत आदरणीय हैं। एक विनम्र सिख के रूप में, मैंने हमेशा श्री अकाल तख्त साहिब के सभी नियमों का पालन किया है और जीवन भर उनका पालन करता रहूंगा। आप जिस स्थान पर हैं उसके बारे में मैं कभी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
मैं सिख परंपरा में रहने वाला एक सिख हूं और पिछले दिनों मेरे द्वारा की गई टिप्पणियां एक अन्य राजनीतिक दल से संबंधित थीं। हालांकि, अगर मैंने अनजाने में इस महान संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है, तो मुझे खेद है। मैं श्री अकाल तख्त साहिब जी के सामने सिर झुकाकर जत्थेदार साहिब जी से माफी मांग रहा हूं।