साल के सबसे बहुप्रतीक्षित संगीत समारोहों में से एक, दिलजीत दुसांझ का ‘दिल ल्यूमिनेट’ शनिवार और रविवार को दिल्ली में हुआ। उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो की शानदार सफलता के बाद यह संगीत कार्यक्रम गायक की भारत वापसी का प्रतीक है।
इस दौरान दिलजीत दुसांझ ने मंच से कहा कि जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां पंजाबी बोलती थीं। मैंने पहला अक्षर पंजाबी में सीखा। हमारे देश में विभिन्न भाषाएँ हैं। मेरे मन में सभी भाषाओं के प्रति बहुत सम्मान है। मेरी मां पंजाबी बोलती हैं और इसी वजह से मैं भी पंजाबी बोलता हूं।
पंजाबी गायक दिलजीत दुसांझ के हजारों प्रशंसक शनिवार को उनका कॉन्सर्ट देखने के लिए जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में जमा हो गए, जिससे मध्य दिल्ली के इस इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हालांकि इस दौरान लोधी रोड समेत स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही।
दोसांझ ने शनिवार को दिल्ली से अपने कॉन्सर्ट ‘दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024’ की शुरुआत की। पुलिस ने बताया कि कि स्टेडियम के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और आयोजन स्थल और उसके आसपास बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।