खरड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मुद्दे पर जहां विपक्ष मान सरकार पर सवाल उठा रहा है तो वहीं पंजाब सरकार भी इस तरफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। दरअसल, इस मामले में पंजाब सरकार ने कारवाई करते हुए दो डीएसपी समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पंजाब सरकार के हाल ही में नियुक्त किए गए गृह सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एस आई टी जांच से पता चला है कि 3 और 4 सितंबर 2022 को एक निजी चैनल के साथ लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार जेल में स्क्रिप्टेड था। आपको बता दें कि जांच के लिए नियुक्त इस एस आ ईटी का नेतृत्व स्पेशल डीजीपी प्रबोध कुमार कर रहे हैं।
निलंबित डीएसपी में समर वनीत और गुरशेर सिंह शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अन्य निलंबित कर्मचारियों में सब इंस्पेक्टर एल आर जगतपाल जांगू, सब इंस्पेक्टर रीना सी आई ए खरड़, एस आई शगनजीत सिंह और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश का नाम शामिल हैं। आपको यह भी बता दें कि इस मामले की सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अभी भी चल रही है। अब माननीय न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख तय की है।