विजीलैंस द्वारा बारदाने में हेराफेरी को छिपाने के लिए सार्वजनिक जायदाद को नुकसान पहुँचाने के दोष अधीन फूड सप्लाई इंस्पेक्टर काबू

 

चंडीगढ़, 25 अक्तूबरः-राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज ख़ाद्य और सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद खोसला को काबू किया है। बताने योग्य है कि उक्त मुलजिम पर सरकारी बारदाने में हेराफेरी को छपाने के लिए बटाला में एक गोदाम को आग लगाने का दोष है।

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि उक्त इंस्पेक्टर को 2017 की विजीलैंस जांच नंबर 3 की तस्दीक के बाद गिरफ़्तार किया गया है। सितम्बर 2016 में फूड स्पलाई सैंटर, बटाला के गोदाम नंबर 5 को आग लगने की घटना सामने आई थी और इस केस की जांच के दौरान पता लगा कि इस गोदाम का काम देख रहे इंस्पेक्टर ने सरकारी बारदाने में से की गई हेराफेरी को छिपाने के लिए जानबुझ कर गोदाम को आग लगा दी थी, जिससे सरकारी खजाने का नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर रेंज के थाने में आई. पी. सी. की धारा 408 और 435, भ्रष्टाचार रोकथाम कानून, 1988 की धारा 13(1) (ए) और 13(2) और सार्वजनिक जायदाद को नुकसान की रोकथाम के बारे कानून 1984 की धारा 4 के अंतर्गत एफ. आई. आर नं. 48 के अधीन केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *