नशा तस्कर की मदद करने वाली एस एच ओ समेत 5 के ख़िलाफ़ मोगा में पर्चा दर्ज

मोगा, अक्तूबर 23: भगवंत मान सरकार की नशे के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस का असर के फलस्वरूप मोगा पुलिस ने नशा तस्कर की मदद करने के दोष में एक एस एच ओ समेत 5 के ख़िलाफ़ पर्चा दर्ज  किया है ।

एस एच ओ की पहचान इंस्पेक्टर अर्शप्रित कौर ग्रेवाल के रूप में हुई है जबकि अन्य दोषियों में सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह एवं राजपाल सिंह और मनप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 01 अक्तूबर को 2024 थाना कोट ईसे खा मेँ दो किलोग्रम अफीम सहित अमरजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी दांतेवाला रोड कोट ईसे खाँ के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ। इसके साथ उसके भाई मनप्रीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह व उसके लऱके गुरप्रीत सिंह वासी दातेवाला रोड कोटईसे खा को भी 3 किलोग्राम अफीम सहित काबू किया गया था।

लेकिन दूसरी तरफ महिला इंस्पैकेटर ने साथी कर्मियोँ के साथ मिलकर पैसोँ के बदले उन्हेँ छोड़ दिया। आरोपियोँ ने प्राईवे व्यकितयों के जरिए 8 लाख में सौदा तय किया।

जिसकी पहली रक्म के रूप मेँ एसएचओ ने पाँच लाख रुपए हासिल किए। लेकिन दूसरी तरफ एसएचओ ने मामला केवल अमरजीत पर ही दर्ज कर दिया जबकि पैसे लेने के बाद मनप्रीत और गुरप्रीत को मौके से छोड़ दिया गया।

।पुलिस ने नशा तस्करोँ की मदद करने एवं रिश्वत लेने के आरोपोँ तले मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *