पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) आज बुधवार को अपनी स्ट्रेटजी बनाएगी। इसके लिए पार्टी की तरफ चारों हलकों के नेताओं की मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम भगवंत मान की प्रधानगी में होगी, जबकि पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग दोपहर दो बजे म्युनिसिपल भवन में होगी। इस मीटिंग में चुनाव की रणनीति बनाने से लेकर सारे हालातों का का फीडबैक नेताओं से लिया जाएग। राज्य की चार विधानसभा हलकों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। यह चुनाव AAP के लिए भी काफी अहम हैं। क्योंकि विपक्षी दल तो इसे 2027 का सेमीफाइनल बता रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस और भाजपा द्वारा इन सीटों पर बड़े चेहरे उतारने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है। ऐसे में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इससे पहले जालंधर उपचुनाव की कमान सीएम भगवंत मान ने खुद संभाल थी। सारी सीटों पर जीत हासिल की थी। अगर इन सीटों के 2022 के चुनावी नतीजों की बात करे तो बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें कांग्रेस ने जीती थी। हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चब्बेवाल सीट के तत्कालीन विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल आप में शामिल हो गए थे। साथ ही सांसद बनने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी तरह गिद्ड़बाहा सीट पर कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और अकाली दल हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों में मुकाबला हुआ था। लेकिन अब डिंपी आप जॉइन कर गए है। वहीं, अब अकाली दल पर भी सबकी निगाहें है कि वह चुनावी मैदान में किस चेहरे को उतारते है।