Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

फाजिल्का पहुंचे सुखबीर सिंह बादल:अकाली नेताओं पर केस करने वालों को चेतावनी

Date:

 

फाजिल्का-  बीते दिन जलालाबाद में पंचायती चुनावों के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अगले आम आदमी पार्टी और अकाली लोगों में झगड़ा हो गया था l फायरिंग हुई तो आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार व उसके साथी को गोली लगी l इस मामले में पुलिस ने अकाली दल के दो नेताओं पर केस दर्ज कर दिया l

इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल आज जलालाबाद के गांव चक सुहेलेवाला में अकाली नेताओं के घर पहुंचे l जहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है l झूठा केस दर्ज किया गया है l उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में शमुलियत की है, उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा l

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है l आप लोग बेखौफ होकर चुनाव लड़े l उन्होंने आरोप लगाए कि उनके साथी नोनी मान और बॉबी मान पर झूठा केस दर्ज किया है l साथ ही उन्होंने पुलिस और डीएसपी को चेतावनी दी कि जिसने भी झूठे केस दर्ज किए है एक एक पुलिसवाले की इंक्वायरी अंत तक जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका ने व्यावसायिक ट्रक चालकों का वर्क वीजा रोका:कारण- पंजाबी के ट्रक से हुई थी तीन मौतें

अमृतसर--अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब ट्रक ड्राइवर के गलत...