Thursday, August 7, 2025
Thursday, August 7, 2025

सीएम मान के नए मंत्री-मंडल पर कांग्रेस का तंज:राजा वडिंग ने बताया अस्थिर सरकार

Date:

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नए मंत्री मंडल को लेकर कांग्रेस नेता अब तंज कस रहे है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में इस वक्त अस्थिर सरकार चल रही है। ढ़ाई साल में 4 बार मंत्री मंडल में फेरबदल किया गया। ऐसे में 4 माह के अंदर क्या ही कोई कुछ करता। वरिष्ठ नेताओं को AAP ने दरकिनार कर दिया।

जालंधर कैंट हलके से विधायक परगट सिंह ने कहा कि जो सीएम कह रहे थे कि हर साल 20 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा सिर्फ रेत खनन से कमाया जाएगा। उन्हें अपने कार्यकाल में 4 मंत्रियों को उक्त डिपार्टमेंट से बदलना पड़ा। इससे ये साफ होता है कि ये सिर्फ दावा ही था।

परगट सिंह ने कहा कि मात्र ढाई साल में राज्य की भगवंत मान सरकार ने 4 खनन मंत्री नियुक्त किए और उन्हें हटाया। जो खनन क्षेत्र में अस्थिरता और लूट को उजागर करते हैं। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का खनन से सालाना 20,000 करोड़ रुपए कमाने का दावा महज राजनीतिक बयानबाजी साबित हुआ है।

जबकि अवैध खनन लगातार फल-फूल रहा है। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या यह सब मंत्री और अधिकारियों की संलिप्तता के बिना हो रहा था ? क्या वे अप्रभावी थे या फिर उनकी मिलीभगत थी? अभी तक हमने “बड़े खनन माफिया” पर कोई कार्रवाई नहीं देखी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अर्की के शालाघाट-सोरिया मार्ग पर भूस्खलन, 3 मंजिला भवन पर गिरा मलबा

  अर्की -- साेलन जिला के उपमंडल अर्की के शालाघाट-सोरिया...

PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में...