घर-घर पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के मकसद से 15 अगस्त 2019 को शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना अधर में लटकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए मार्च 2024 तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा था।
योजना की रफ्तार धीमी होने के पीछे कोरोना, फंड की कमी जैसे कारण हैं। इसे पूरा करने के लिए समय भी ज्यादा दिया जाना चाहिए।
योजना की शुरुआत हुई तब देशभर में 3.24 करोड़ परिवारों को ही नल से जल की सुविधा थी। बीते पांच सालों में 15.15 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पानी पहुंचाया गया है। यह कुल ग्रामीण आबादी का करीब 78% है।