Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

जन्म दिन से अगले दिन मारा गया पुलिस मुलाजिम, भीषण सड़क हादसे में हुई मौत

Date:

 

खमानो के नौगांव गांव के पास भीषण सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खमाणो थाने में तैनात कांस्टेबल जसप्रीत सिंह, जो मूल रूप से बठिंडा का रहने वाला था, खमाणो के पास एक ढाबे के मालिकों के साथ गनमैन के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही जसप्रीत सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया था और अगले ही दिन सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। इस मनहूस खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक जसप्रीत सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर फतेहगढ़ साहिब की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान जैसे ही वह नौगांव गांव के पास पहुंचा तो सड़क पर एक ट्रक खड़ा था जिसके पीछे से जसप्रीत सिंह की मोटरसाइकिल टकरा गई। इस टक्कर के दौरान जसप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ सहायक पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया है कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...