पीएच.डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज परेड ग्राउंड में रीजनल एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी समिट का आयोजन किया गया। समारोह में आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उद्योगपतियों को गैर-पारंपरिक और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया और नए उद्यमों (स्टार्टअप) से इस पहल का समर्थन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में पंजाब में अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए इस स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को अपनाने पर जोर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके सिवा उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पंजाब सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेती के लिए बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए बठिंडा के तरखानवाला गांव में 4 मेगावाट का सोलर पीवी लगाया गया है। संयंत्र पहले ही चालू हो चुका है और इस परियोजना से सालाना लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। साथ ही, उन्होंने कहा कि पेडा बठिंडा जिले में 12 मेगावाट की कुल क्षमता वाले तीन और सौर ऊर्जा संयंत्र (प्रत्येक 4 मेगावाट) स्थापित करेगा। इसके सिवा राज्य सरकार चार-चार मेगावाट (कुल 264 मेगावाट) के 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इसके सिवा पेडा ने राज्य भर में 20,000 सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए किसानों से आवेदन भी मांगे हैं।