Wednesday, September 3, 2025
Wednesday, September 3, 2025

फाउंडेशन का लक्ष्य स्कूल स्तर पर खेलो इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान करना: टंडन

Date:

 

चंडीगढ़, राजनेता और समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली काम्पीटेंट फाउंडेशन ने स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ स्कूली स्तर पर खेल को प्रोत्साहित करने का भी बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में बुद्धवार को फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 18 स्थित पीएम श्री गर्वमेंट गल्र्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम ‘हंसते खेलते’ के अंतर्गत पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्पोर्ट्स  किट्स डिस्टीब्यूशन प्रोग्राम के दौरान उभरते खिलाड़ियों को उनके कोच सहित  स्पोर्ट्स  किट्स भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कोम्पीटेंट फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि यह पहल अवश्य ही सार्थक साबित होगी जिसमें जमीनीं स्तर से स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है। उन्होंने बल दिया कि सरकारी प्रोत्साहन के साथ साथ कॉरपोरेट को भी भारतीय खेल को प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिसके लिये कम्पीटेंट फाउंडेशन ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन जो कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है, ने अपने स्वागत संबोधन में कम्पीटेंट फाउंडेशन से परिचित करवाते हुये बताया कि यह प्रयास उनके स्वर्गीय पिता बलरामजी दास टंडन की स्मृति में शुरू किया था। इस प्रोग्राम के तहत शहर के सरकारी स्कूलों के खेल में रुचि दिखाने वाले बच्चों में 175 स्पोर्ट्स किट वितरित की जायेगी। इन किट्स में फेंसिंग, फुटबॉल, खो खो और कबड्डी की किट्स शामिल हैं। किट में उपकरणों के साथ साथ जर्सियां भी शामिल होंगें। उन्होंने बताया कि यह लाभ कम आय वर्ग के परिवार के दस से सोलह साल के बच्चों को दिया जायेगा जो कि आर्थिक तंगी के चलते खेलों में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से शहर में स्कूली स्तर पर खेल को एक नहीं दिशा प्राप्त होगी। उन्होंनें अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि हाल में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित गली क्रिकेट टूर्नामेंट में निर्धन परिवारों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। ऐसे ही प्रयासों द्वारा भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान को भी निरंतर मजबूती मिलती रहेगी।

इस अवसर पर प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा, शिक्षा सचिव अभिजीत विजय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर हायर एज्युकेशन अमनदीप सिंह भट्टी, फाउंडेशन की प्रतिनिधि प्रिया टंडन, स्कूल प्रिंसिपल मनजीत गिल, प्रोग्राम संयोजिका उमंग टंडन सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन द्वारा वर्ष 2006 में गठित  कॉम्पिटेंट  फाउंडेशन समाजिक उत्थान के साथ साथ साल में दो बार राष्ट्र स्तर पर रक्तदान शिविर, पीजीआई तथा जीएमसीएच 32 में निर्धन मरीजों का निशुल्क उपचार व समय समय पर चिकित्सा संस्थानों में उपकरण भेंट स्वरुप प्रदान करवाता रहा है। कोविड 19 के समय  कॉम्पिटेंट  फाउंडेशन ने मिनी कोविड केयर सेंटर भी गठित कर असंख्य मरीजों को राहत प्रदान की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अरशद मदनी बोले- बेदखली अभियान दुर्भाग्यपूर्ण:सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन;

असम के गोलपाड़ा में हिमंता सरकार द्वारा चलाए जा...

कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका,

कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के...

बैंस ने बरसते बारिश में प्रभावित लोगों तक पहुँचकर प्रबंधों का लिया जायज़ा

  शिक्षा मंत्री ने ज़रूरतमंद लोगों को समय पर सहायता...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान पंजाब सरकार के लिए सबसे कीमती – अमन अरोड़ा

  बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने...