खनन माफिया अब पंजाब हिमाचल सीमा का अवैध फायदा उठा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक पठानकोट के साथ लगती चक्की नदी के किनारे हिमाचल में लगे क्रशर आंख मूंदकर अवैध खनन कर रहे हैं। जिससे पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाली एयरपोर्ट रोड भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पठानकोट पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। दरअसल, चक्की दरिया में रात के समय अवैध खनन करते हुए पुलिस ने 9 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 टिप्पर और 2 जेसीबी समेत 12 वाहनों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि हिमाचल पुलिस बहुत देर से हरकत में आई है, इस एयरपोर्ट रोड पर किसी का ध्यान नहीं है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के माजरा में लगातार अवैध खनन हो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर निकट भविष्य में भारी बारिश हुई तो एयरपोर्ट रोड भी चक्की नदी के दबाव में आ सकता है, इतना ही नहीं बल्कि इसी चक्की नदी पर बना पठानकोट जालंधर रेलवे पुल भी खतरे में है।
वहीं जब इस संबंध में हिमाचल पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चक्की नदी के किनारे हिमाचल क्रशरों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था, मौके पर छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।