लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान 5 जवान शहीद, LAC के पास पानी बढ़ने से हुआ हादसा

 

लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में उस समें एक बड़ा हादसा हो गया जब LAC के पास सैन्य अभ्यास के दौरान 5 जवान शहीद हो गए। मृतकों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल है। हालांकि घटना शुक्रवार सुबह एक बजे की बताई जा रही है, लेकिन घटना की जानकारी शनिवार को मिली है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात सेना के जवान टैंक में सवार होकर सैन्य अभ्यास के बाद लौट रहे थे। इस बीच, जब एक सैन्य टैंक लद्दाख के सैसर ब्रांग्सा में शेओक नदी को पार कर रहा था, तो जल स्तर अचानक बढ़ गया। जिसके बाद टी-72 टैंक समेत 5 जवान पानी में डूब गए। लेह की फायर एंड फ्यूरी 14 कॉर्प्स के मुताबिक, हादसा एलएसी में चुशुल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर बेंड के पास हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत पहुंच गया, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने और जलस्तर अधिक होने के कारण जवानों की जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल सेना ने पांच जवानों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों की पहचान रिसालदार एमआर के रेड्डी, दफादार भूपेन्द्र नेगी, लांस दफादार अकदुम तैयबम, हौलदार ए खान और नागराज पी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *