पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 8वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज (19 फरवरी) से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 2579 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं में 8.82 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। इस बार प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए विशेष ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र भी खोला जाएगा और उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
सामूहिक नकल हुई तो सारे स्टाफ पर होंगी कार्रवाई
परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं, जो कि परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगी। कहीं पर भी सामूहिक नकल का मामला पकड़ा जाता है। तो उस परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई होगी। परीक्षा करवाने पर आने वाला सारा खर्च डयूटी पर तैनात स्टाफ के खाते में डाला जाएगा।
अगर किसी केंद्र में नकल का कोई केस पकड़ा जाता है तो केस हल होने तक केंद्र सुपरिटेंडेंट को मेहनताने की अदायगी नहीं होगी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से उचित इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।