Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का 83वां दिन: 161 नशा तस्कर 6.2 किलो हेरोइन, 76 हज़ार रुपए की ड्रग सहित गिरफ़्तार

Date:

 

चंडीगढ़, 23 मईः

राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों विरोधी मुहिम, ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 83वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 161 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 6.2 किलो हेरोइन और 76270 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे केवल 83 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 12,958 हो गई है।

यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई।

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिशनरों, डिप्टी कमिशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।

इस सम्बन्धी और विवरण सांझा करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 90 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक की संख्या वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 473 स्थानों पर छापेमारी की और राज्य भर में 118 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 526 शक्की व्यक्तियों की भी चैकिंग की।

स्पैशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन एंड प्रीवेन्शन ( ईडीपी) – लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने ‘नशा मुक्ति’ के हिस्से के तौर पर आज 80 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ट्रंप ने चंद घंटों में ही जेलेंस्की से वादा तोड़ा: रूस के खिलाफ सैन्य मदद से इंकार

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते...

मुंबई में लगातार तीसरे दिन स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद:34 लोकल ट्रेनें कैंसिल

मुंबई---मुंबई में तेज बारिश का बुधवार को तीसरा दिन...