लुधियाना –लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के चार्ज लेने के बाद तस्करों को लेकर चौथी बार रेड की गई। पुलिस ने कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। फिलहाल शहर के अभी कई इलाके ऐसे है जहां नशा तस्करी हो रही है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि एडीसीपी अमनदीप बराड़ और एसीपी डिटेक्टिव राजेश शर्मा की अगुआई में टीमों ने काम करते हुए 10 जगह रेड की। पुलिस की रडार पर 10 नशा तस्कर थे। फिलहाल अभी 8 नशा तस्करों को काबू कर लिया है। अलग-अलग थानों में 5 पर्चे नशा तस्करों पर दर्ज कर लिए है। किस आरोपी से कितना नशा बरामद हुआ है, इस बारे जल्द जानकारी दी जाएगी। इन नशा तस्करों पर 40 से अधिक मामले दर्ज है।