काजीरंगा नेशनल पार्क में 8 जानवरों की मौत:बिहार में 5 और पुल गिरे, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी है। मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम बाढ़ की चपेट में हैं। इन राज्यों में सेना रेस्क्यू अभियान चला रही है। असम का काजीरंगा नेशनल पार्क बाढ़ में डूब गया है। पार्क के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर अरुण विग्नेश ने बताया कि पानी में डूबने से एक गैंडे के बच्चे सहित आठ जानवरों की मौत हुई है।

असम के 27 जिलों में 16.25 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार (3 जुलाई) को बाढ़ के पानी में डूबने से 8 लोगों की मौत हुई। सोनितपुर, शिवसागर और गोलाघाट में तीन और लोगों के पानी में बह जाने की आशंका है। राज्य में बाढ़, लैंडस्लाइड और तूफान में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 56 हो गई है। बिहार के सीवान और सारण जिले में बुधवार को एक दिन में पांच पुल ढह गए। इनमें तीन गंडकी नदी पर तो दो धमही नदी पर बने थे। पिछले 15 दिनों के दौरान राज्य में पुल गिरने की ऐसी 10 घटनाएं हुई हैं।

वहीं, पुणे में पिकनिक स्पॉट्स पर 5 से ज्यादा लोग के जमा होने, गहरे पानी में उतरने, सेल्फी लेने और रील बनाने पर बैन लग गया है। जिला प्रशासन ने लोनावला के भुशी डैम, पुणे के तम्हिनी घाट और कोल्हापुर स्थित कलम्मावाडी बांध में बीते दिनों कई लोगों के डूबने की घटनाओं के चलते यह कदम उठाया है। प्रतिबंध 2 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *