अमृतसर-अमृतसर के गोल्डन टेंपल परिसर में एक करीब सात साल के मासूम बच्चे को उसके परिजन अकेला छोड़कर चले गए। यह घटना रविवार दोपहर तकरीबन 2.30 के आसपास की बताई जा रही है, जिसकी CCTV फुटेज सामने आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार गोल्डन टेंपल के मुख्य द्वार तक पहुंचता है, बच्चे को साथ लाता है लेकिन बिना परिक्रमा किए अचानक परिसर से बाहर निकल जाता है और बच्चे को अकेला छोड़ देता है।
गोल्डन टेंपल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सेवादारों और प्रबंधन ने जब परिसर में एक अकेले और भटके हुए बच्चे को देखा, तो तुरंत हरकत में आए। कॉरिडोर चेक पॉइंट पर मौजूद स्टाफ ने बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और उसे शांत कर जानकारी जुटाने की कोशिश की।
चूंकि बच्चा बहुत छोटा था और मानसिक रूप से असहज नजर आ रहा था, वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सका।
गोल्डन टेंपल में 7 साल का बच्चा अकेला छोड़ा:CCTV में दिखा परिवार
