Thursday, September 4, 2025
Thursday, September 4, 2025

लुधियाना में कारोबारी से मांगी 7 करोड़ की फिरौती:गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के नाम से आयी कॉल;

Date:

पंजाब के लुधियाना में एक मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर हरी चंद जाट उर्फ हैरी बॉक्सर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले बदमाश ने फोन कर उससे 7 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है, और फिरौती न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमका चुका है।

चाणक्य पुरी, धंद्रा रोड के निवासी प्रिंसपाल सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सदर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (2) (जबरन वसूली) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापारिक विवाद बना धमकी का कारण

प्रिंसपाल सिंह के अनुसार, यह धमकी उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर के साथ चल रहे वित्तीय विवाद का नतीजा है। उनका पूर्व पार्टनर मोगा का निवासी है और वर्तमान में हॉन्गकॉन्ग में रहता है। दोनों परिवारों ने मिलकर मोबाइल ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन भारी नुकसान के कारण व्यापार बंद हो गया।

प्रिंसपाल ने बताया, “हमने भारी नुकसान झेला और अपना घर और गाड़ियां तक गिरवी रख दीं। फिर भी मेरा पूर्व पार्टनर अपने नुकसान की भरपाई के लिए हमसे पैसे मांग रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज:

पंजाब पुलिस से बचकर भागने में सफल हुए सन्नौर...