हिसार–हिसार में लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण 33 केवी सब स्टेशन भिवानी रोहिल्ला-बुड़ाक, आर्य नगर-बरवाला और भाटला सब स्टेशनों में तीन-तीन फुट तक पानी भर गया है। इसके कारण हिसार सर्कल के 65 से अधिक गांवों में 12 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही।
वहीं बारिश के कारण 7 गांवों में ड्रेन टूट गई हैं। बालसमंद की बासड़ा, गांव घिराय स्थित ड्रेन, टोकस-पातन, मात्रश्याम, दौलतपुर, न्योलीकलां, शाहपुर व लुदास के पास ड्रेन टूट गई, जिससे हजारों एकड़ भूमि पानी में डूब गई है। इन गांवों में करीब 100 से अधिक लोगों को घरों में पानी घुसने से मकानों को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।
उकलाना के गांव खैरी के सरकारी स्कूल में 2 फीट तक पानी भरने के कारण स्कूल की आज छुट्टी कर दी गई है। DC अनीश यादव ने सोमवार को जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया।
वहीं डीसी अनीश यादव ने जिले के विभिन्न गांवों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। शाहपुर ड्रेन के टूटने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
डीसी ने गंगवा, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम सहित अन्य गांवों में हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों से जल्द से जल्द जल निकासी की जाए। विशेष रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घग्गर ड्रेन सहित ऐसी सभी ट्रेन के तटबंधों की निगरानी के निर्देश दिए गए।