Bahadurgarh Industrialist Urge Farmers: अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली में मोर्चा लगाने निकल पड़े हैं। इस बीच हरियाणा और दिल्ली के बार्डर सील कर दिए गए हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के काम रुक गए हैं। लोग इतने परेशान हैं कि वह अब खुद किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, बहादुरगढ़ में तमाम इंडस्ट्रिलिस्ट किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए सड़क पर जुटे हुए नजर आए हैं। इंडस्ट्रिलिस्ट अपने कर्मचारियों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर खड़े दिखे। तख्तियों में लिखा गया था- बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज और कर्मचारियों की तरफ से किसान भाइयों से विनती है कि वह अपने प्रदर्शन के लिए बहादुरगढ़ में इकट्ठा होकर हमारे रोजगार पर लात न मारें. कृपया हमारे परिवार के लिए हमारा रोजगार चलने दें।