Punjab के 6 Teachers सस्पेंड, जानें क्या रही वजह

पंजाब  : पंजाब के 6 शिक्षकों पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव कमिश्न अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने लुधियाना वेस्ट में उप चुनाव-2025 के मद्देनजर शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी इस दफ्तर के नंबर-10456 तिथि 12 अप्रैल को लगाई गई थी। इसके चलते शिक्षकों को 15 अप्रैल को दफ्तर में पहुंच कर अपनी हाजिरी लगवाने के आदेश दिए, लेकिन उन्होंने अपनी हाजिरी इस दफ्तर में पेश नहीं की गई।

इस संबंध जब शिक्षकों के स्कूल प्रमुख से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी की हाजिरी के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। परन्तु इन शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी में हाजिरी पेश नहीं की। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों के चुनाव के काम में और आदेशों की परवाह नहीं की, जिसके चलते इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने पत्र जारी कर कहा कि, शिक्षकों के ड्यूटी पर हाजिर न होने के कारण चुनाव के काम में देरी हो रही है, इसलिए इन्हें तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में उमा शर्मा, गुरविंदर कौर, जसप्रीत, सरबजीत कौर, हरदीप कौर व मनमिंदर कौर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *