चंडीगढ़–पंजाब में 4 विधानसभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान का टाइम खत्म हो गया है। अब लाइनों में लगे लोग ही मतदान करे पाएंगे।इन चारों सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ है। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 78.1 फीसदी मतदान हुआ। जबकि डेरा बाबा नानक में 59.8 फीसदी, बरनाला में 52.7 फीसदी और चब्बेवाल में 48.01 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़े चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हैं। इसमें बदलाव संभव है।
