चंडीगढ़, 23 अप्रैल:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए शुरू की गई मुहिम ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ के 54वें दिन, पंजाब पुलिस ने बुधवार को 104 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3.4 किलो हेरोइन, 1671 किलो भुक्की और 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इसके साथ, सिर्फ 54 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 7187 हो गई है।
यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय में की गई थी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरडेंडेंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।
स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों की टुकड़ियों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 422 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके दौरान राज्य भर में 63 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान 475 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-सूत्रीय रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन एंड प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू करने के साथ, पंजाब पुलिस ने ‘नशा-छुड़ाओ’ के हिस्से के रूप में पांच व्यक्तियों को नशा-छुड़ाने और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राजी किया है।
गौरतलब है कि पुलिस टीमों ने कमिश्नरेट अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर देहाती और तरनतारन सहित छह जिलों में 389 दवाइयों की दुकानों की जांच की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नशीली गोलियां या कोई और आदत डालने वाली दवाइयां तो नहीं बेची जा रही हैं और दवाइयों की बिक्री संबंधी निर्धारित नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं।