अमृतसर–आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया, लेकिन कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। अमृतसर और आसपास के इलाकों में सुबह हुई हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली, वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
इधर, फिरोजपुर के सीमावर्ती कस्बा ममदोट के गांव गजनी वाला के पास सतलुज नदी पार खेती करने गए करीब 50 लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, पानी के तेज बहाव में फंस गए।
वापसी के दौरान उनकी नाव बहकर पाकिस्तान की ओर जाने लगी और पलटने की स्थिति बन गई। हालात गंभीर होते देख गांव के कुछ युवाओं ने दूसरी नाव से पहुंचकर सभी को सुरक्षित किनारे लाया। ग्रामीणों के मुताबिक, गजनी वाला गांव नदी पार स्थित है और लोग रोजाना नाव से खेती करने जाते हैं, लेकिन बढ़े जलस्तर और तेज धारा के कारण यह हादसा हुआ।