खन्ना में नेशनल हाईवे पर टकराए 5 वाहन:3 लोग घायल

 

खन्ना–खन्ना में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में हरियाणा रोडवेज की एक बस भी चपेट में आ गई। इसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। तीन लोग घायल हो गए। एसएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क साफ करवाई।

घायलों की पहचान बस चालक तोखराज निवासी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), कंडक्टर सतीश निवासी झज्जर (हरियाणा) और संदीप निवासी यूपी के रूप में हुई है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे की लाइटें काफी समय से बंद हैं। इस कारण भी हादसे हो रहे हैं।

हादसे में घायल कैंटर चालक संदीप ने बताया कि उसके आगे सब्जी से भरा कैंटर जा रहा था। अचानक कैंटर चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसका कैंटर उसके पीछे फंस गया। तभी पीछे से एक बस व अन्य वाहन आकर टकरा गए। संभव है कि आगे चल रहे कैंटर के आगे कोई आवारा पशु आ गया हो या उसे नींद आ गई हो।

इसलिए उसने ब्रेक लगाए। हादसे के समय नेशनल हाईवे की लाइटें भी बंद थीं। एसएसएफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे के लोगों को कई बार लाइटें जलाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *