Thursday, September 18, 2025
Thursday, September 18, 2025

अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के 5 तस्कर गिरफ्तार:2.25 किलो हेरोइन और 1.05 लाख कैश जब्त

Date:

 

अमृतसर–अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 251 ग्राम हेरोइन, 1.05 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक आधुनिक ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। साथ ही एक क्रूज कार भी जब्त की गई है।

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में कीरतपाल सिंह (18), करणबीर सिंह (21), सुखदीप सिंह (18), प्यारा सिंह (40) और पंकज वर्मा (43) शामिल हैं। ये सभी गुरदासपुर और अमृतसर के रहने वाले हैं।जांच में सामने आया है कि यह रैकेट फ्रांस से संचालित किया जा रहा था। फ्रांस में रहने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में था। गुरदासपुर का रहने वाला सिकंदर सिंह, जो वर्तमान में फ्रांस में है, ने आरोपी करणबीर सिंह को फ्रांस स्थित मुख्य संचालक से जोड़ा था।

पाकिस्तान के समालगढ़ से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में भेजी जाती थी। इसके बाद आरोपी इसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और ड्रग सप्लायर, डीलर्स और खरीदारों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। आरोपी कीरतपाल और पंकज वर्मा के खिलाफ पहले भी असला एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब के राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री खट्टर:बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई चर्चा

  मोहाली---पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से केंद्रीय मंत्री...

पंजाब पुलिस के SHO और ASI पर तेजधार हथियारों से हमला, 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    बठिंडा : बठिंडा में अपराधियों का हौसला इतना बढ़...