कपूरथला–पंजाब के कपूरथला जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 37 ग्राम हेरोइन, 54 नशीली गोलियां और 370 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुभानपुर में पुलिस ने गांव लक्खन खोले डेरे के पास से दिलबर सिंह को पकड़ा। वह गांव हमीरा का रहने वाला है। उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन मिली। भुलत्थ पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। दविंदर सिंह गांव शेर सिंह वाला, सिमरनजीत सिंह उर्फ माणा भुलत्थ और राहुल उर्फ विक्की गांव सुरखा भुलत्थ के पास से 54 नशीली गोलियां और 370 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।
सीआईए टीम ने कांजली इलाके में रमेश कुमार उर्फ रोहित को पकड़ा। वह पटेल नगर, तरनतारन बाइपास, जंडियाला गुरु अमृतसर का रहने वाला है। उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों पर बीएनएस की धारा 223 के तहत भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कपूरथला में हेरोइन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
