यूपी के बस्ती जिले में कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में बिजनेसमैन समेत कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर हैं। कार सवार गुजरात से होली मनाने अपने घर गोरखपुर आ रहे थे। हादसा रविवार सुबह 7 बजे नगर थाना इलाके में हुआ।
हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी। डिवाइडर न होने की वजह से सामने से आ रही कार टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार सवार 8 में से 5 की मौके पर मौत हो गई। एसयूवी गाड़ी हेक्सा का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। शव सीट से चिपक गए।
टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन,गाड़ी इस तरह से पिचक गई थी, वह बाहर नहीं निकाल पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉड से गाड़ी तोड़कर किसी तरह से घायल और शवों को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।