पतलीकूहल—हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में आज सुबह एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। गाड़ा गुशेणी से बंजार जा रही प्राइवेट बस बाड़ी रोपा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार को भर्ती किया गया है।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।हादसे के वक्त बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्किड होने के कारण यह हादसा हुआ। सभी घायलों को तत्काल बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जैसे ही बस सड़क से बाहर पटली, बस के भीतर सवारियों में चीख पुकार मचनी शुरू हो गई।घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।