Tuesday, August 19, 2025
Tuesday, August 19, 2025

दिवाली पर पंजाब में 5 ड्रोन मिले:सीमा पार से आई 12 करोड़ की हेरोइन

Date:

 

अमृतसर  –पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर और तरनतारन जिलों में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही बीएसएफ की टीमों ने बुधवार को पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की।

एक ही दिन में हुई इन बरामदगी ने सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसएफ की कड़ी चौकसी और सक्रियता को दर्शाया है। बीएसएफ को इस कार्रवाई में उस समय सफलता मिली जब उन्हें एक विशेष सूचना मिली कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप पंजाब में भेजने की कोशिश की जा रही है।

सूचना मिलने पर बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी। आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की मदद से बीएसएफ ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और समय रहते इन कोशिशों को नाकाम कर दिया।जांच के दौरान बीएसएफ को पांच ड्रोन मिले, जिनमें से सभी ड्रोन चीनी निर्मित हैं और इन्हें डीजेआई माविक क्लासिक और डीजेआई एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया। ड्रोन की तकनीकी जांच से यह पुष्टि होती है कि सीमा पार तस्करों द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर भारतीय क्षेत्र में नशा और हथियार पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, बीएसएफ ने एक पिस्तौल भी बरामद की, जिसका संभावित रूप से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में उपयोग किया जाना था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related