फाजिल्का- फाजिल्का के जलालाबाद में पुलिस ने लगातार एक्साइज विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब पर छापेमारी की। पुलिस ने पशुओं के बाड़े में छिपा कर रखा 4 हजार लाहन बरामद किया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जलालाबाद के गांव महालम में भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही है l जिसे जमीन के नीचे डिग्गियां बनाकर छिपा कर रखा गया है l जिस पर पुलिस ने रेड करते हुए पशुओं के बाड़े में जमीन में नीचे छिपा रखे लाहन को नष्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पास में ही चूल्हा बनाया गया है l जिस पर इसे तैयार कर जमीन के अंदर स्टोर किया गया था l