उदयपुर में भाई-बहन समेत 4 लोग डूबे, मौत:नहाते हुए गहरे पानी में उतर गए थे; डेढ़ घंटे बाद पहुंची सिविल डिफेंस की टीम

जंगल में बकरी चराने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तैरते हुए वे गहरे पानी में चले गए और एक-एक करके डूब गए। मरने वाले दो बच्चे भाई-बहन थे। मामला उदयपुर के कुराबड़ ब्लॉक के बेमला गांव की शनिवार दोपहर 3 बजे का है। उदयपुर से दूर होने के कारण बचाव दल को आने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। ऐसे में ग्रामीणों ने ही शव निकाल लिए।

बेमला पंचायत के सरपंच भरत मीणा ने बताया- शनिवार दोपहर कुराबड़ थाना क्षेत्र के बेमला गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए सुरों का गुड़ा निवासी राजू(15) पुत्र नानजी, तारा (13) पुत्री नानजी, पार्वती (15) पुत्री धन्ना और भूरी(20) पुत्री शंकरलाल की मौत हो गई। बकरियां चराने के दौरान चारों एनीकट पर नहाने लगे और गहरे पानी में जाने पर डूब गए। बेमला पंचायत के सरपंच भरत मीणा ने बताया- घटना के बाद कुराबड़ पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी। इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने ही पानी में से चारों के शव बाहर निकाल लिए थे। परिवार के सदस्यों ने बच्चों के शवों के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया। इसके बाद सिविल डिफेंस टीम पहुंची।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *