हिमाचल में बर्फबारी से 4 नेशनल हाईवे बंद

देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर कुछ धीमा हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज रात एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके असर से 3 मार्च के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें अभी भी बंद हैं। राज्य की 480 सड़कें और 4 नेशनल हाईवे अभी भी बंद हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक शनिवार शाम तक भी 2 हजार से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर और 434 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं।

हिमाचल में कुल्लू जिले के भुंतर में सबसे ज्यादा 112 mm बारिश दर्ज हुई। कुल्लू जिले के ही कोठी में सबसे ज्यादा 15 cm बर्फबारी हुई। IMD के मुताबिक 2 मार्च की रात तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 3 मार्च को सुबह से भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 मार्च से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे शनिवार को सिर्फ हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। पंजाब, राजस्थान, दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिमी राज्यों का न्यूनतम तापमान अगले 2 दिन 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। गोवा और कोंकण-कर्नाटक के तटीय इलाकों का मौसम गर्म रहेगा। कुछ इलाकों में हीट वेव जैसी कंडीशन रह सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *